राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाताः बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर में 18 साल बाद फिर से भूमि आंदोलन की तैयारी शुरू हो रही है। इस बार समिति का गठन टाटा से लौटाई गई 'बंजर' जमीन को खेती योग्य उपाजाऊ बनाने की मांग को लेकर किया गया है। 'बंजर भूमि पुनर्व्यवहार समिति' नाम से आंदोलन के लिए समिति तैयार की गई है। इस समिति ने सरकार से मांग की है कि या तो जमीन को खेती योग्य बनाया जाए या नहीं तो फिर इस पर उद्योग लगाया जाए। वे एक आवेदन पत्र मुख्यमंत्री बनर्जी को भेज रहे हैं।
नैनो फैक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन करने वाले वर्तमान में स्थानीय तृणमूल विधायक और राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना का दावा है कि नैनो फैक्ट्री के लिए अधिगृहित 91 प्रतिशत भूमि पर अब खेती की जाती है। दूसरी ओर, किसानों के एक वर्ग का कहना है कि वे आंदोलन के लिए कमर कस रहे हैं। इस आंदोलन का भी नेतृत्व स्थानीय तृणमूल नेता ही कर रहे हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.